WR unreserved coach: पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद से आने-जानेवाली ट्रेनों में कुछ आरक्षित कोच अनारक्षित किए जाएंगे

WR unreserved coach: ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं

मुंबई, 20 अक्टूबरः WR unreserved coach: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद से चलने/गुजरने वाली कुछ चयनित ट्रेनों में द्वितीय श्रेणी सीटिंग के कुछ आरक्षित कोचों को अनारक्षित करने का निर्णय लिया है, जिससे इन कोचों में अनारक्षित यात्री यात्रा कर सकेंगे। ये बदलाव 25 अक्टूबर, 2021 से लागू होंगे।

WR unreserved coach: मण्डल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद के अनुसार, रेलवे इन अनारक्षित और आरक्षित और अनारक्षित कोचों के यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए स्टेशनों पर पर्याप्त कर्मचारी तैनात करेगा। इन विशेष ट्रेनों का विवरण अनारक्षित के रूप में चलाए जाने वाले कोचों की संख्या के साथ निम्नानुसार है:-

क्या आपने यह पढ़ा…. RPF Athletic Championship: मध्य रेल द्वारा 28वीं अखिल भारतीय आरपीएफ एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन

  1. ट्रेन नंबर 09011/09012 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल में 7 सेकंड क्लास सीटिंग कोच अनारक्षित रहेंगे।
  2. ट्रेन नंबर 09419/09420 अहमदाबाद- सोमनाथ स्पेशल में 6 सेकंड क्‍लास सीटिंग कोच अनारक्षित रहेंगे।
  3. ट्रेन नंबर 09135/09136 वलसाड-अहमदाबाद स्पेशल में 7 सेकंड क्लास सीटिंग कोच कोच अनारक्षित रहेंगे।
  4. ट्रेन नंबर 02959/02960 वडोदरा- जामनगर सुपरफास्ट स्पेशल में 5 सेकंड क्लास सीटिंग कोच अनारक्षित रहेंगे।

स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा के दौरान और गंतव्य पर पहुँचने पर कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Whatsapp Join Banner Eng