WR Trains Schedule Changed: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें…! पश्चिम रेलवे की यह ट्रेनें होंगी प्रभावित…

WR Trains Schedule Changed: खार-गोरेगांव के बीच छठी लाइन के चल रहे काम के कारण कुछ और ट्रेनें प्रभावित होंगी

मुंबई, 21 अक्टूबरः WR Trains Schedule Changed: पश्चिम रेलवे के मुंबई उपनगरीय खंड पर खार और गोरेगांव के बीच छठी लाइन के निर्माण कार्य के संबंध में जोगेश्वरी (दक्षिण) में क्रॉसओवर के डिस्‍मेंटलिंग कार्य के मद्देनजर कुछ और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित होंगी तथा आंशिक रूप से निरस्‍त, शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

आंशिक रूप से निरस्‍त/शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनेंः

  1. 21 से 23 अक्टूबर तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस बोरीवली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और बोरीवली-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  2. 22 से 24 अक्टूबर तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  3. 21 से 23 अक्टूबर तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12972 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस बोरीवली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और बोरीवली-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  4. 22 से 24 अक्टूबर तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12971 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  5. 20 से 22 अक्टूबर तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 14701 श्री गंगानगर-बांद्रा टर्मिनस बोरीवली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और बोरीवली-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  6. 22 से 24 अक्‍टूबर तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 14702 बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

क्या आपने यह पढ़ा… Whatsapp New Feature: वॉट्सऐप यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी ला रही है यह शानदार फीचर…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें