WR trains affected: कोटा मंडल में सबवे निर्माण के लिए ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित

WR trains affected: सबवे के निर्माण के लिए ऊपरी उपस्कर ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की चार ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाएगा

मुंबई, 27 मईः WR trains affected: पश्चिम मध्य रेलवे को कोटा-सवाई माधोपुर खंड में कापरेेन-घटक वराणा स्टेशनों के बीच समपार संख्या 131 पर सीमित ऊँचाई वाले सबवे के निर्माण के लिए ऊपरी उपस्कर ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की चार ट्रेनों (WR trains affected) के समय में बदलाव किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार हैंः-

क्या आपने यह पढ़ा… 7 soldiers died in Ladakh: लद्दाख में जवानों को ले जा रही बस श्योक नदी में गिरी, कई जवानों की हुई मौत

  1. 28 मई को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस को बांद्रा टर्मिनस से 02.30 बजे रिशेड्यूल्ड जाएगा।
  2. 29 मई को छूटने वाली ट्रेन संख्या 12465 इंदौर-जोधपुर रणथम्भौर एक्सप्रेस को इंदौर से 03.30 बजे रिशेड्यूल्ड जाएगा।
  3. 29 मई को छूटने वाली ट्रेन संख्या 12466 जोधपुर-इंदौर रणथम्भौर एक्सप्रेस को जोधपुर से 03.30 बजे रिशेड्यूल्ड जाएगा।
  4. 29 मई को छूटने वाली ट्रेन संख्या 12956 जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस को जयपुर से 01.00 बजे रिशेड्यूल्ड जाएगा।
Hindi banner 02