WR trains affected: ट्रैफिक ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की यह ट्रेनें होंगी प्रभावित, जानिए…

WR trains affected: डुंगरी-वलसाड तथा बिलीमोरा-डुंगरी खंडों में पावर और ट्रैफिक ब्‍लॉक होने के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी

मुंबई, 09 जनवरीः WR trains affected: 10 जनवरी को अप लाइन पर डुंगरी-वलसाड सेक्शन में पुल संख्‍या 340 और बिलीमोरा-डुंगरी सेक्शन में पुल संख्‍या 359 के लिए अप्रोच मार्गों के सुदृढ़ीकरण कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। ब्लॉक 12.30 बजे से 17.00 बजे तक रहेगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

रेगुलेट होने वाली ट्रेनेंः

  1. 9 जनवरी, 2023 की ट्रेन संख्या 22195 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 2 घंटे रेगुलेट किया जाएगा।
  2. 10 जनवरी, 2023 की ट्रेन संख्या 19202 पोरबंदर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को 2 घंटे रेगुलेट किया जाएगा।

शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेनेंः

  1. 9 जनवरी, 2023 की ट्रेन संख्या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 1 घंटा रेगुलेट किया जाएगा और यह नवसारी में शॉर्ट-टर्मिनेट अर्थात समाप्‍त होगी और नवसारी तथा दादर स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपर्युक्‍त परिवर्तनों को ध्‍यान में रखकर यात्रा करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Bharuch-surat MEMU train cancelled: रेल यात्रियों के लिए अहम खबर…! इस तारीख की भरूच-सूरत मेमू ट्रेन रहेगी रद्द

Hindi banner 02