WR train stoppage: पश्चिम रेलवे ने इन दो ट्रेनों के स्टॉपेज में किया परिवर्तन, जानें विस्तार से…..

WR train stoppage: पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 19217/19218 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस का केशोद स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव

मुंबई, 16 मार्चः WR train stoppage: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 19217/19218 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस को केशोद स्टेशन पर छह महीने की अवधि के लिए प्रयोगात्मक आधार पर अतिरिक्त ठहराव (WR train stoppage) प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार केशोद स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहराव 17 मार्च, 2022 से लागू किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 19217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस 06.00 बजे केशोद पहुंचेगी और 06.01 बजे प्रस्थान करेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…… One Station One Product Scheme: राजकोट स्टेशन पर जल्द शुरू होगी ‘वन स्टेशन वन प्रॉडक्ट’ योजना

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 12.27 बजे केशोद पहुंचेगी और 12.28 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन के ठहराव, समय और डिब्बों की संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02