train

WR Increased Trains Frequency: पश्चिम रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए, जानिए पूरा विवरण…

अहमदाबाद, 07 मार्चः WR Increased Trains Frequency: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए ट्रेन संख्या 02200/02199 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्पेशल ट्रेन के फेरों को विशेष किराए पर विस्‍तारित करने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:-

क्या आपने यह पढ़ा… International Women’s Day: अब ट्रैक मशीन पूर्ण रूप से महिला टीम द्वारा होगी संचालित

  • ट्रेन संख्या 02200/02199 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट स्पेशल के फेरे विस्‍तारित

ट्रेन संख्‍या 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्पेशल को अब 30 मार्च तक विस्‍तारित किया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल को अब 28 मार्च तक विस्‍तारित किया गया है। यह ट्रेन मौजूदा संरचना, पाथ और समय पर चलेगी। यह ट्रेन विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी।

ट्रेन संख्‍या 02200 के विस्‍तारित फेरे की बुकिंग 8 मार्च से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें