Valsad-jammu Tawi Summer Special Train: पश्चिम रेलवे वलसाड-जम्मू तवी के बीच चलाएगी ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल ट्रेन

Valsad-jammu Tawi Summer Special Train: वलसाड-जम्मू तवी एसी सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को वलसाड से 00.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.35 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी

मुंबई, 18 मईः Valsad-jammu Tawi Summer Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और गर्मी के मौसम में उनकी मांग को पूरा करने के लिए वलसाड एवं जम्मू तवी के बीच विशेष किराए पर स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्‍या 09097/09098 वलसाड-जम्मू तवी-उधना एसी सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) [12 फेरे]

ट्रेन संख्या 09097 वलसाड-जम्मू तवी एसी सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को वलसाड से 00.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.35 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 मई से 26 जून तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09098 जम्मू तवी-उधना एसी सुपरफास्ट स्पेशल जम्मू तवी से प्रत्येक मंगलवार को 23.20 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 05.30 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 मई से 27 जून तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नवसारी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट और पठानकोट कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09098 उधना स्टेशन पर टर्मिनेट होगी और इसलिए नवसारी स्‍टेशन पर नहीं रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और एसी चेयर कार कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09097 की बुकिंग 20 मई से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… SK Albela: एस.के.अलबेला ने पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्‍य कार्मिक अधिकारी का पदभार ग्रहण किया

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें