CR Mock drill

CR Mock drill: माटुंगा कैरिज वर्कशॉप में आयोजित हुआ मॉक ड्रिल

CR Mock drill: एनडीआरएफ टीम और माटुंगा नागरिक सुरक्षा संगठन के सहयोग से 15 मई को माटुंगा कैरिज वर्कशॉप में एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई

मुंबई, 18 मईः CR Mock drill: राष्ट्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (NDRF) टीम और माटुंगा नागरिक सुरक्षा संगठन के सहयोग से 15 मई को माटुंगा कैरिज वर्कशॉप में एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई। टीम ने एक आपदा के दौरान विभिन्न आपदा स्थितियों में नागरिकों को कैसे बचाया और संरक्षित किया जाता है, इस पर एक दिल दहला देने वाली प्रस्तुति दी।

इन सभी गतिविधियों के दौरान मुख्य कारखाना प्रबंधक माटुंगा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस प्रकार के प्रदर्शन ने रेलवे कर्मचारियों को खुद को परिचित करने और आपदा की स्थिति में प्रतिक्रिया करने का तरीका दिखाने की अनुमति दी।

पूरा कार्यक्रम सुनियोजित था। एनडीआरएफ और नागरिक सुरक्षा संगठन माटुंगा के सभी सदस्यों को धन्यवाद जिन्होंने सभी को आपदा की स्थिति से परिचित कराया।

क्या आपने यह पढ़ा… Valsad-jammu Tawi Summer Special Train: पश्चिम रेलवे वलसाड-जम्मू तवी के बीच चलाएगी ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल ट्रेन

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें