Vadodara-Ahmedabad exam special train: पश्चिम रेलवे चलायेगी वडोदरा-अहमदाबाद परीक्षा स्पेशल ट्रेन, जानिए…

Vadodara-Ahmedabad exam special train: 07 मई को पश्चिम रेलवे चलायेगी वडोदरा-अहमदाबाद परीक्षा स्पेशल ट्रेन

अहमदाबाद, 06 मईः Vadodara-Ahmedabad exam special train: गुजरात पंचायत सेवा सेलेक्शन बोर्ड गुजरात द्वारा 7 मई (रविवार) को विभिन्न स्थानों पर “ग्राम पंचायत सचिव” (तलाटी कम मंत्री) की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 7 मई को पश्चिम रेलवे द्वारा वडोदरा और अहमदाबाद के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण इस प्रकार है:-

ट्रेन संख्या 09187/09388 वडोदरा-अहमदाबाद-वडोदरा परीक्षा स्पेशल (2 फेरे)

ट्रेन संख्या 09187 वडोदरा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन वड़ोदरा से प्रातः 07:50 बजे चलकर 09:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 09188 अहमदाबाद-वडोदरा परीक्षा स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 15:20 बजे चलकर 17:20 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

मार्ग में यह ट्रेन मणिनगर, बारेजड़ी, महेमदाबाद खेड़ारोड, नडियाद एवं आणंद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सभी कोच अनारक्षित रहेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा… Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में हुई झमाझम बारिश, तेज हवाओं से मौसम हुआ सुहावना

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें