Trains extended up to Asarwa: पश्चिम रेलवे की यह ट्रेनें असारवा तक बढ़ाई गई

Trains extended up to Asarwa: पश्चिम रेलवे द्वारा असारवा-जयपुर तथा असारवा-कोटा के बीच दो नई ट्रेनों की शुरुआत

इंदौर-उदयपुर एक्‍सप्रेस असारवा तक विस्तारित

वडोदरा, 02 मार्च: Trains extended up to Asarwa; पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए असारवा-जयपुर तथा असारवा-कोटा स्टेशनों के बीच दो नई ट्रेनें शुरू करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही इंदौर-उदयपुर एक्‍सप्रेस को असारवा तक विस्तारित भी किया जा रहा है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्‍या 12982/12981 असारवा-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12982 असारवा-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 04 मार्च 2023 से प्रतिदिन असारवा से 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.35 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12981 जयपुर-असारवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 मार्च, 2023 से प्रतिदिन जयपुर से 19.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.50 बजे असारवा पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सरदारग्राम, नांदोल देहगाम, हिम्मतनगर, शामलाजी रोड, डूंगरपुर, जावर, उदयपुर, राणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़ और फुलेरा स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे हैं।

ट्रेन संख्‍या 19821/19822 असारवा-कोटा एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 19821असारवा-कोटा एक्सप्रेस 4 मार्च, 2023 से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को असारवा से 09.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 20.40 बजे कोटा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 19822 कोटा-असारवा 3 मार्च, 2023 से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को कोटा से 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.00 बजे असारवा पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सरदारग्राम, नांदोल देहगाम, हिम्मतनगर, रायगढ़ रोड, लुसादिया, डूंगरपुर, जय समंद रोड, जावर, उदयपुर, राणाप्रताप नगर, मावली, फतेहनगर, कपासन, चंदेरिया, बस्सी बेरीसाल, परसोली, मांडलगढ़ और बूंदी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच हैं।

ट्रेन संख्या 19330/19329 इंदौर-उदयपुर सिटी का असारवा तक विस्तार
ट्रेन संख्या 19330 असारवा-इंदौर एक्सप्रेस प्रतिदिन असरवा से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 19329 इंदौर-असारवा प्रतिदिन इंदौर से 17.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.55 बजे असारवा पहुंचेगी। उपर्युक्‍त ट्रेनों का विस्तार 4 मार्च, 2023 से प्रभावी होगा।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सरदारग्राम, नरोडा, नांदोल देहगम, तालोद, प्रांतिज, हिम्मतनगर, शामलाजी रोड, बेछीवाड़ा, डूंगरपुर, रिखाबदेव रोड, सेमरी, जय समंद रोड, जावर, उमरा, उदयपुर सिटी, राणा प्रताप नगर, मावली, फतेहनगर, कपासन, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, जावद रोड, नीमच, पिपलिया, मंदसौर, जावरा, रतलाम, खाचरोद, नागदा, उज्जैन और देवास स्टेशन हैं।
ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास के डिब्बे हैं।

ट्रेन संख्या 12982 एवं 19821 की बुकिंग 3 मार्च, 2023 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-Asarwa-Jaipur new express train: असारवा से जयपुर के लिए नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत

Hindi banner 02