Train schedule change news: ब्लॉक के कारण यह ट्रेनें हुई प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट…

Train schedule change news: वेडछा यार्ड में वलसाड-सूरत खंड के बीच ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

अहमदाबाद, 25 सितंबरः Train schedule change news: वेडछा यार्ड में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य शुरू करने के लिए 26 सितंबर को 09.00 बजे से 15.00 बजे तक 06 घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक वलसाड-सूरत स्टेशन के बीच लिया जाएगा, जिसके कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को रेगुलेट किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

रेगुलेट होने वाली (Train schedule change news) ट्रेनें:-

  1. ट्रेन संख्‍या 22953 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात एक्सप्रेस को 35 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  2. ट्रेन संख्‍या 12925 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  3. ट्रेन संख्या 12935 बांद्रा टर्मिनस-सूरत इंटरसिटी को 35 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  4. ट्रेन संख्या 04126 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  5. ट्रेन संख्या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  6. ट्रेन संख्‍या 12932 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल एसी डबल डेकर एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  7. ट्रेन संख्‍या 82902 अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  8. ट्रेन संख्या 09152 सूरत-वलसाड मेमू स्पेशल को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  9. ट्रेन संख्‍या 22930 वडोदरा-दहानू रोड एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  10. ट्रेन संख्‍या 22954 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल गुजरात एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  11. ट्रेन संख्या 12926 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल पश्चिम एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  12. ट्रेन संख्या 19028 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  13. ट्रेन संख्या 20483 भगत की कोठी-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  14. ट्रेन संख्या 12980 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को 35 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  15. ट्रेन संख्‍या 20908 भुज-दादर को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  16. ट्रेन संख्या 22947 सूरत-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  17. ट्रेन संख्या 22195 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  18. ट्रेन संख्या 09412 अहमदाबाद-कुडाल स्पेशल को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  19. ट्रेन संख्या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  20. ट्रेन संख्या 20968 पोरबंदर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  21. ट्रेन संख्या 22718 सिकंदराबाद-राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  22. ट्रेन संख्या 09087 संजान-सूरत मेमू स्पेशल को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  23. ट्रेन संख्या 19567 तूतीकोरिन-ओखा एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  24. ट्रेन संख्या 14805 यशवंतपुर-बाड़मेर एसी एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  25. ट्रेन संख्या 12217 कोचुवेली-चंडीगढ़ संपर्क क्रांति को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  26. ट्रेन संख्या 19667 उदयपुर-मैसूर हमसफर एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपर्युक्‍त व्‍यवस्‍था को ध्‍यान में रखें।

क्या आपने यह पढ़ा… Satyam Shivam Sundaram: सत्यम शिवम सुन्दरम, सनातन सदा मंगलम

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें