Statue of Unity

Statue of Unity: अब सोमवार को भी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जा सकेंगे पर्यटक, जानें पूरा विवरण…

Statue of Unity: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर को सोमवार को पड़ने वाली गांधी जयंती, गुरुनानक जयंती तथा क्रिसमस की छुट्टियों के दिन खुला रखने का निर्णय

अहमदाबाद, 25 सितंबरः Statue of Unity: नर्मदा जिले में एकतानगर स्थित विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ तथा समग्र परिसर को हर सोमवार को पर्यटकों के लिए बंद रखा जाता है। आगामी समय में सोमवार के दिन आ रहे सार्वजनिक अवकाशों में 2 अक्टूबर गांधी जयंती, 27 नवंबर गुरुनानक जयंती तथा 25 दिसंबर क्रिसमस शामिल हैं।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अतिरिक्त कलेक्टर गोपाल बामणिया ने बताया कि, पर्यटक सार्वजनिक अवकाशों के दिन भी बड़ी संख्या में एकतानगर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तथा अन्य पर्यटन स्थलों को देख सकें। इस उद्देश्य से प्रशासन ने उपरोक्त तीनों सार्वजनिक अवकाशों के दिन सोमवार होने के बावजूद स्टैच्यू ऑफ यूनिट परिसर को खुला रखने का निर्णय किया है।

पर्यटक इन सार्वजनिक अवकाशों के दिनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे तथा एकतानगर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी व अन्य पर्यटन स्थलों की यात्रा कर सकेंगे।

हालाँकि सोमवार को जिन तीन दिनों में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर को खुला रखने का निर्णय किया गया है, उसके बदले में अगले दिन मंगलवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर बंद रहेगा। तद्अनुसार 3 अक्टूबर, 28 नवंबर तथा 26 दिसंबर मंगलवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर पर्यटकों के लिए बंद रहेगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. India’s First Hydrogen Bus: देश की पहली ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस लॉन्च, जानें क्या है खासियत…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें