Vadodara-Dahod MEMU Train: रेल राज्य मंत्री दवारा नई वडोदरा-दाहोद मेमू का शुभारंभ

Vadodara-Dahod MEMU Train: 26 सितंबर को वडोदरा व दाहोद के बीच चलने वाली नई मेमू ट्रेन का वड़ोदरा स्टेशन से प्रस्थान संकेत दिखाकर शुभारंभ किया जायेगा

वडोदरा, 25 सितंबरः Vadodara-Dahod MEMU Train: रेल व कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश द्वारा 26 सितंबर को वडोदरा व दाहोद के बीच चलने वाली नई मेमू ट्रेन का वड़ोदरा स्टेशन से प्रस्थान संकेत दिखाकर शुभारंभ किया जायेगा। इस अवसर पर सांसद रंजनबेन भट्ट, गुजरात विधानसभा के मुख्य सचेतक व विधायक बाल कृष्ण शुक्ल, वडोदरा की महापौर पिंकीबेन नीरजभाई सोनी व विधायक केयूरभाई रोकडिया की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

वडोदरा मंडल के डीआरएम जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि, 26 सितंबर को उद्घाटन सेवा के रूप में ट्रेन 09115 वड़ोदरा-दाहोद मेमू प्रात: 9:30 बजे वड़ोदरा से चलकर 13:25 बजे दाहोद पहुंचेगी। नियमित सेवा के रूप में ट्रेन नं. 09105 (मूल ट्रेन 69223) वडोदरा-दाहोद मेमू 27 सितंबर से प्रति दिन प्रात: 8:45 बजे वडोदरा से चलकर 12:45 बजे दाहोद पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन 09106 (मूल ट्रेन 69234) दाहोद-वडोदरा मेमू प्रतिदिन दाहोद से 15:50 बजे चलकर 19:55 बजे वड़ोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में छायापुरी, पिलोल, समलाया जं, चांपानेर रोड जं, बाकरोल, डेरोल, खरसलिया, गोधरा जं, कानसुधी, चंचलाव, संत रोड, पिपलोद, लिमखेड़ा, मंगल महुड़ी, उसरा, जेकोट व रेंटिया स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में जनरल श्रेणी व प्रथम श्रेणी कोच रहेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train schedule change news: ब्लॉक के कारण यह ट्रेनें हुई प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें