Train Frequency Extended: पश्चिम रेलवे द्वारा 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित

Train Frequency Extended: यात्रियों की मांग को पूरा करने के उद्देश्य से 7 जोड़ी विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित किये गये

मुंबई, 29 जूनः Train Frequency Extended: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से 7 जोड़ी विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित किये गये हैं। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

  1. ट्रेन संख्या 09051 मुंबई सेंट्रल-भुसावल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 30 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 सितंबर तक विस्तारित किया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09052 भुसावल-मुंबई सेंट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 1 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 1 अक्टूबर तक विस्तारित किया गया है।
  2. ट्रेन संख्या 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 30 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 28 जुलाई तक विस्तारित किया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09208 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 29 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 27 जुलाई तक विस्तारित किया गया है।
  3. ट्रेन संख्या 09091 उधना-हिसार साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 28 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 26 जुलाई तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09092 हिसार-उधना साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 29 जूनतक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 27 जुलाई तक विस्तारित किया गया है।
  4. ट्रेन संख्या 09093 उधना-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 24 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 26 अगस्त तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09094 भगत की कोठी-उधना साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 25 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 27 अगस्त तक विस्तारित किया गया है।
  5. ट्रेन संख्या 09067 वलसाड-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 26 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 31 जुलाई तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09068 उदयपुर सिटी-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 27 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 1 अगस्त तक विस्तारित किया गया है।
  6. ट्रेन संख्या 09435 अहमदाबाद-ओखा साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 1 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 सितंबर तक विस्तारित किया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09436 ओखा-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 2 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 1 अक्टूबर तक विस्तारित किया गया है।
  7. ट्रेन संख्या 09456 भुज-साबरमती स्पेशल जिसे पहले 30 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 31 अगस्त तक विस्तारित किया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09455 साबरमती-भुज स्पेशल जिसे पहले 30 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 31 अगस्त तक विस्तारित किया गया है।

ट्रेन संख्या 09051, 09456, 09455, 09093 एवं 09067 के विस्तातरित फेरों की बुकिंग 30 जून से, जबकि ट्रेन संख्या 09207, 09208, 09091, 09435 एवं 09436 की बुकिंग 1 जुलाई से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. WR Trains Schedule Extended: पश्चिम रेलवे द्वारा दस जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें