WR Trains Schedule Extended: पश्चिम रेलवे द्वारा दस जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित

WR Trains Schedule Extended: ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं

मुंबई, 29 जूनः WR Trains Schedule Extended: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से 10 जोड़ी ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल ट्रेनें विशेष किराये पर, के फेरों को विस्‍तारित किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

  1. ट्रेन संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 24 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 1 जुलाई को एक अतिरिक्त फेरे के रूप में चलाया जाएगा। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 25 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 2 जुलाई को एक अतिरिक्त फेरे के रूप में चलाया जाएगा।
  2. ट्रेन संख्या 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 1 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 सितंबर तक विस्‍तारित किया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्या 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 29 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 28 सितंबर तक विस्‍तारित किया गया है।
  3. ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल जिसे पहले 24 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 1 जुलाई को एक अतिरिक्त फेरे के रूप में चलाया जाएगा। ट्रेन संख्या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल जिसे पहले 23 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 जून को एक अतिरिक्त फेरे के रूप में चलाया जाएगा।
  4. ट्रेन संख्या 04126 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 27 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 26 सितंबर तक विस्‍तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 04125 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 26 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 25 सितंबर तक विस्‍तारित किया गया है।
  5. ट्रेन संख्या 09117 सूरत-सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 30 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 25 अगस्त तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्या 09118 सूबेदारगंज-सूरत साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 1 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 26 अगस्त तक विस्‍तारित किया गया है।
  6. ट्रेन संख्या 01906 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 27 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 26 सितंबर तक विस्‍तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 01905 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 26 जून तक अधिसूचित किया गया था, को 25 सितंबर तक विस्‍तारित किया गया है।
  7. ट्रेन संख्या 04166 अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 29 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 28 सितंबर तक विस्‍तारित किया गया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 04165 आगरा कैंट-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 28 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे 27 सितंबर तक विस्‍तारित किया गया है।
  8. ट्रेन संख्या 04168 अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 26 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 25 सितंबर तक विस्‍तारित किया गया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 04167 आगरा कैंट-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 25 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 24 सितंबर तक विस्‍तारित किया गया है।
  9. ट्रेन संख्‍या 09321 इंदौर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 28 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 अगस्त तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्‍या 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 30 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 1 सितंबर तक विस्‍तारित किया गया है।
  10. ट्रेन संख्‍या 09324 इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 29 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 31 अगस्त तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्‍या 09323 पुणे-इंदौर स्पेशल जिसे पहले 30 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 1 सितंबर तक विस्‍तारित किया गया है।

ट्रेन संख्या 09185, 02200, 05054, 04126, 09117, 01906, 04166, 04168, 09321 एवं 09324 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 29 जून से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Ahmedabad-Okha Train Schedule Extended: पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें