Swachhta Pakhwada adi

Swachhta pakhwada on ahmedabad division: अहमदाबाद मंडल पर इस तारीख से होगी “स्वच्छता पखवाड़ा” की शुरुआत

Swachhta pakhwada on ahmedabad division: मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, कार्यालयों, कॉलोनियों तथा अस्पतालों इत्यादि में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा

अहमदाबाद, 15 सितंबरः Swachhta pakhwada on ahmedabad division: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों द्वारा “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जायेगा।

वरिष्ठ मंडल पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधक एस टी राठौड ने जानकारी देते हुए बताया की इस अवधि के दौरान मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, कार्यालयों, कॉलोनियों तथा अस्पतालों इत्यादि में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। इसके अतिरिक्त वॉटर बूथों तथा पेयजल की गुणवत्ता, नालों की साफ-सफाई, डस्टबिन की पर्याप्त व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण, “सिंगल युज प्लास्टिक” के इस्तेमाल को निरूत्साहित करना, इत्यादि सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।

इस अभियान के दौरान रेलवे स्टेशनों तक पहुँचने वाले ट्रैक की सफाई का भी अभियान चलाया जायेगा। इस स्वच्छता पखवाड़े के प्रत्येक दिन के लिए एक विशेष संकल्पना निर्धारित की गई है, जिसका विवरण निम्नानुसार हैः-

“स्वच्छता पखवाड़े” का पहला दिन 16 सितंबर को “स्वच्छ जागरूकता”, 17 सितंबर व 18 सितंबर को “स्वच्छ स्टेशन”, 19 सितंबर व 20 सितंबर को “स्वच्छ रेलगाड़ी” दिवस, 21 सितंबर को “स्वच्छ ट्रैक” दिवस, 22 सितंबर को “स्वच्छ परिसर” दिवस, 23 सितंबर को “स्वच्छ डिपो/यार्ड/शेड/रेलवे इंस्टीच्यूट/स्कूल” दिवस, 24 सितंबर को “स्वच्छ रेलवे कॉलोनी/हेल्थ यूनिट/हॉस्पिटल” दिवस, 25 सितंबर को “स्वच्छ प्रसाधन” दिवस, 26 सितंबर को “स्वच्छ नीर” दिवस, 27 सितंबर को “स्वच्छ पैंट्री कार/कैंटीन” दिवस, 28 सितंबर को “नो प्लास्टिक डे” दिवस, 29 सितंबर को “स्वच्छ प्रतियोगिता” दिवस और 30 सितंबर को “स्वच्छता पखवाड़े” के दौरान चलाई गई सभी गतिविधियों की समीक्षा की जायेगी तथा उसे पश्चिम रेलवे की वेब साइट पर अपलोड किया जायेगा। साथ ही 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर विशेष स्वछता अभियान के तहत श्रमदान किया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Railway workers cycle yatra: अहमदाबाद रेल मंडल के 5 रेलकर्मी करेंगे साइकिल यात्रा, पढ़ें…

Hindi banner 02