Railway workers cycle yatra: अहमदाबाद रेल मंडल के 5 रेलकर्मी करेंगे साइकिल यात्रा, पढ़ें…

Railway workers cycle yatra: स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अहमदाबाद रेल मण्डल के 5 रेलकर्मी साबरमती से दिल्ली के लिए साईकिल यात्रा करेंगे

अहमदाबाद, 15 सितंबरः Railway workers cycle yatra: भारतीय रेलवे में 16 सितंबर से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस स्वच्छता अभियान में रेलकर्मचारी अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे तथा प्रतीकात्मक रूप से स्वयं सफाई अभियान में जुड़ेंगे।

मंडल रेल प्रबधक तरुण जैन के मार्गदर्शन में होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में, जनसाधारण को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने तथा इसे अपनी आदत बना लेने के उद्देश्य से 16 सितंबर सुबह 08 बजे अहमदाबाद मंडल खेलकूद संघ के तत्वावधान में साबरमती लॉबी से 5 रेलकर्मचारी अहमदाबाद से नई दिल्ली, रेल भवन तक की साइकिल यात्रा का शुभारंभ करेंगे।

इस यात्रा का प्रारंभ साबरमती लॉबी से होगा तथा मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन हरी झंडी दिखाकर इस दल को रवाना करेंगे। उनके साथ अन्य अधिकारी भी साबरमती लॉबी से साबरमती स्टेशन तक साइकिल यात्रियों के साथ चलेंगे। साबरमती से दिल्ली तक की साइकिल यात्रा में एस एस डांगी- मुख्य लोको निरीक्षक, हितेंद्र अढीयोल- लोको पायलट पैसेंजर, सुहाग पटेल- लोको पायलट गुड्स, दिप्पल पटेल-लोको पायलट गुड्स एवं तरुण कटारिया-सहायक लोको पायलट शामिल होंगे।

16 सितंबर, सुबह 08.00 बजे साबरमती लॉबी से ये 05 रेलयोद्धा अपनी साइकिल यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस यात्रा में मंडल रेल प्रबधक, अन्य अधिकारीगण और रेलकर्मी साबरमती (धर्मनगर) रेलवे स्टेशन तक इस साइकिल रैली में हिस्सा लेंगे। इसी के साथ जनजागरण अभियान के तहत अहमदाबाद मंडल की सांस्कृतिक टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटिका भी की जाएगी।

स्वच्छता मिशन के साथ साथ MISSION ZERO SPAD के रेलवे के लक्ष्य के प्रति भी रेलकर्मचारियों को जागरूक करना भी इस साइकिल यात्रा का एक अहम उद्देश्य है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Bhuj-shalimar express train: भुज-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी, जानें पूरी डिटेल…

Hindi banner 02