RRB Exam special train: नागपुर और सिकंदराबाद के बीच आरआर बी परीक्षा स्पेशल

मुंबई, 06 मई: RRB Exam special train: मध्य रेल नीचे दिए गए विवरण के अनुसार परीक्षा में भाग लेने वाले आरआरबी उम्मीदवारों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए नागपुर और सिकंदराबाद के बीच आरआरबी परीक्षा विशेष ट्रेन चलाएगा।

01203 स्पेशल गाड़ी दिनांक 7.5.2022 को नागपुर से 13.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.45 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

01204 स्पेशल गाड़ी दिनांक 9.5.2022 को सिकंदराबाद से 20.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 05.00 बजे नागपुर पहुंचेगी।

हाल्ट: वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, मनमाड, नासिक रोड, कल्याण, पनवेल, लोनावला, पुणे, दौंड, कुर्दुवाड़ी, सोलापुर, कलबुर्गी, वाडी, विकाराबाद, लिंगमपल्ली।

संरचना: 9 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, एक जनरेटर वैन

आरक्षण: 01203 विशेष के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 6.5.2022 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।

यह भी पढ़ें:Sleeper coach added in exam train: NTPC की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जोड़े जाएंगे स्लीपर के दो कोच

Hindi banner 02