Sleeper coach added in exam train: NTPC की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जोड़े जाएंगे स्लीपर के दो कोच

Sleeper coach added in exam train: NTPC के द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 09451/09452 में जोड़े जाएंगे स्लीपर श्रेणी के दो कोच

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 05 मई:
Sleeper coach added in exam train: नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 09451/9452 गांधीधाम–भागलपुर-गांधीधाम एक्स्प्रेस में स्लीपर श्रेणी के दो कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है।

मण्डल रेल प्रवक्ता ने माहिती देते हुए बताया की, गांधीधाम से चलकर भागलपुर जानेवाली ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम–भागलपुर एक्स्प्रेस में दिनांक 06.05.2022 को व भागलपुर से चलकर गांधीधाम आनेवाली ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्स्प्रेस में दिनांक 09.05.2022 को स्लीपर श्रेणी के दो कोच जोड़े जाएंगे।

यात्री यात्रा के दौरान स्थानीय / राज्य प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Season ticket holders allowed to travel: 06 ट्रेनों में सीजन टिकट धारकों को यात्रा की अनुमति

Hindi banner 02