RJT division Change in platform number of trains: रामपर्डा और अमरसर स्टेशन पर आने वाली गाड़ियों के प्लेटफॉर्म नंबर में परिवर्तन

RJT division Change in platform number of trains: डबल ट्रैक कार्य के चलते रामपर्डा और अमरसर स्टेशन पर गाड़ियों के आने के प्लेटफॉर्म नंबर में परिवर्तन

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
राजकोट, 12 जून:
RJT division Change in platform number of trains: राजकोट रेल मंडल के राजकोट-सुरेन्द्रनगर सेक्शन में स्थित रामपर्डा स्टेशन पर डबल ट्रैक कार्य के चलते 13 और 14 जून, 2022 को ट्रेन नं 19210 ओखा-भावनगर एक्स्प्रेस प्लेटफॉर्म नं 1 पर आने की बजाय नॉन-प्लेटफॉर्म लाइन पर आएगी।

इसी तरह डबल ट्रैक कार्य के चलते ट्रेन नं 19209 भावनगर-ओखा एक्सप्रेस तुरंत प्रभाव से अगली सूचना तक अमरसर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नं 1 की जगह प्लेटफॉर्म नं 2 पर आएगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अमरसर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नं 2 पर जाने के लिए लाइन नं 4 से बनाए गए मार्ग (Pathway) का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें:Amit Shah addresses 41st convocation of IRMA: मोदी सरकार के आने के बाद देश में शुरू हुआ गांव का विकास: गृह मंत्री अमित शाह

Hindi banner 02