Rajkot division trains affected: जेतलसर यार्ड में ब्लॉक के चलते राजकोट मंडल से होकर जानेवाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी

Rajkot division trains affected: ट्रेन नं 19207 पोरबंदर-सोमनाथ एक्सप्रेस और ट्रेन नं 19208 सोमनाथ-पोरबंदर एक्सप्रेस 19 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक रद्द रहेगी

राजकोट, 17 सितंबरः Rajkot division trains affected: भावनगर मंडल में स्थित ढसा-जेतलसर सेक्शन में गेज रूपांतरण के तहत जेतलसर यार्ड में मेगा ब्लॉक लिया जाएगा जिसके चलते राजकोट मंडल से होकर जानेवाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

रद्द की गयी ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 19207 पोरबंदर-सोमनाथ एक्सप्रेस और ट्रेन नं 19208 सोमनाथ-पोरबंदर एक्सप्रेस 19 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 09514 वेरावल-राजकोट स्पेशल तथा ट्रेन नं 09521 राजकोट-वेरावल स्पेशल 22 सितंबर और 24 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • अहमदाबाद से 24 सितंबर को चलनेवाली ट्रेन नं 19119 अहमदाबाद-वेरावल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • वेरावल से 25 सितंबर को चलनेवाली ट्रेन नं 19120 वेरावल-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

  • ट्रेन नं 19571/19572 राजकोट-पोरबंदर-राजकोट एक्सप्रेस 19 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक जेतलसर के बजाय कानालुस होकर चलेगी।
  • सांत्रागाछी से 18 सितंबर और 25 सितंबर को चलने वाली ट्रेन नं 12950 सांत्रागाछी-पोरबंदर सुपरफास्ट जेतलसर की बजाय कानालुस-वांसजलिया सेक्शन होकर चलेगी।
  • पोरबंदर से 23 सितंबर को चलने वाली ट्रेन नं 12949 पोरबंदर-सांत्रागाछी सुपरफास्ट जेतलसर के बजाय वांसजलिया-कानालुस सेक्शन होकर चलेगी।

रीशेड्यूल की गयी ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 22958 वेरावल-अहमदाबाद एक्सप्रेस 24 सितंबर को वेरावल से 45 मिनट विलंब से चलेगी।
  • ट्रेन नं 09521 राजकोट-वेरावल स्पेशल 19 सितंबर, 20 सितंबर, 21 सितंबर, 23 सितंबर तथा 25 सितंबर को राजकोट से 1 घंटा 15 मिनट विलंब से चलेगी।

रेल यात्रियों से अनुरोध है कि कृप्या इस परिवर्तन को ध्यान में रखें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा…. ADI hindi diwas: अहमदाबाद मंडल रेल प्रबंधक ने हिंदी दिवस संदेश का विमोचन किया

Hindi banner 02