Rajkot one station one product

One station one product scheme: वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के अंतर्गत आवंटित किए जाने वाले स्टॉल की अवधि को बढ़ाया गया, जानें…

One station one product scheme: अब से यह स्टॉल 15 दिनों की जगह अधिकतम 30 दिनों तक की अवधि के लिए 2000/- रु की मामूली टोकन राशि लेकर आवंटित किया जा सकता है

राजकोट, 12 अगस्तः One station one product scheme: रेल मंत्रालय द्वारा हाल ही में प्राप्त निर्देशों के अनुसार ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना’ के तहत स्टेशनों पर स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए जो स्टॉल आवंटित किए जाते हैं उसकी समय सीमा को बढ़ा दिया गया है।

राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार अब से यह स्टॉल सक्षम अधिकारी की अनुमति से 15 दिनों की जगह अधिकतम 30 दिनों तक की अवधि के लिए 2000/- रु की मामूली टोकन राशि लेकर आवंटित किया जा सकता है।

गौरतलब है कि राजकोट मंडल के राजकोट, भक्तिनगर, सुरेन्द्रनगर, जामनगर, वांकानेर, हापा, द्वारका, ओखा, मोरबी, थान, खंभालिया और मीठापुर स्टेशनों पर स्थानीय उत्पादों के स्टॉल खोलने के लिए लगातार आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Alirajpur-pratapnagar passenger train: 13 अगस्त से प्रतिदिन अलीराजपुर से प्रतापनगर के बीच पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत, जानें पूरी डिटेल…

Hindi banner 02