Railway 3

International level crossing gate awareness week: राजकोट रेल मंडल में उत्साहपूर्वक मनाया गया ‘अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता सप्ताह’

International level crossing gate awareness week: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल में 3 जून से लेकर 9 जून तक ‘अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता सप्ताह’ का आयोजन किया गया

राजकोट, 10 जूनः International level crossing gate awareness week: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल में 3 जून से लेकर 9 जून तक ‘अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता सप्ताह’ का आयोजन किया गया। राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एन आर मीना तथा अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान राजकोट मंडल के रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों द्वारा सड़क उपयोगकर्ताओं एवं आम नागरिकों को समपार फाटक पार करने संबंधित संरक्षा नियमों की जानकारी प्रदान की गयी और विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा… PM modi navsari inauguration: प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी ने नवसारी में 3,050 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया, कहा…

International level crossing gate awareness week: सेफ्टी विभाग की टीम द्वारा विभिन्न समपार फाटकों का निरीक्षण कर सड़क उपयोगकर्ताओं को समपार फाटक पार करने के दौरान ऊपरी 25 के.वी विद्युत लाइन से संबंधित बरती जाने वाली सावधानियों तथा उनके उल्लंघन करने पर होने वाली संभावित दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय समपार जागरूकता सप्ताह के दौरान राजकोट मंडल के सभी 252 समपार फाटकों को समाहित करने के लिए संरक्षा विभाग द्वारा अलग-अलग खंडों में 06 अधिकारियों एवं 112 सुपरवायजरों को जागरूकता अभियान हेतु निर्देशित किया गया था। सभी अधिकारियों एवं सुपरवायजरों द्वारा समपार फाटकों पर 9000 पम्पलेट्स, 150 संरक्षा स्लोगन वाली टोपीयां, 30 पेंसिल तथा 300 शार्पनर वितरित कर लगभग 7500 आम जनता को जागरूक करने का काम किया गया।

Hindi banner 02