CR special train: मध्य रेल पुणे से गोरखपुर के बीच चलाएगा एक तरफा विशेष ट्रेन, जानें…

CR special train: 01457 विशेष 16 दिसंबर को पुणे से 16.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी

मुंबई, 15 दिसंबरः CR special train: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेल पुणे से गोरखपुर के लिए विशेष शुल्क पर एक तरफा विशेष ट्रेन चलाएगा। जिसका विवरण नीचे दिया गया हैः

01457 विशेष 16 दिसंबर को पुणे से 16.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

हॉल्ट: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा जंक्शन, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी जंक्शन, गोंडा, बस्ती

संरचना: एक गार्ड की ब्रेक वैन सहित दो एसी-3 टीयर, 9 शयनयान श्रेणी और 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी।

आरक्षण: विशेष ट्रेन नंबर 01457 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग 15 दिसंबर को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी।

हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी और दूसरों की संरक्षा के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. G-20 development working group: G-20 के विकास कार्य समूह के प्रतिनिधियों ने सतत विकास लक्ष्यों पर प्रगति में तेजी लाने पर चर्चा की…

Hindi banner 02