Bandra barauni

Bandra-Barauni Special stoppage: बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल को प्रायोगिक आधार अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

Bandra-Barauni Special stoppage: ट्रेन संख्‍या 09039/09040 और ट्रेन संख्या 09019/09020 को अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय

वडोदरा, 19 नवंबर: Bandra-Barauni Special stoppage: यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 09039/09040 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल को विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर और ट्रेन संख्या 09019/09020 बांद्रा टर्मिनस-देहरादून स्पेशल के लिए महिदपुर रोड स्टेशन पर 20 नवंबर, 2021 से 18 मई, 2022 तक की अवधि के लिए प्रायोगिक आधार अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्‍पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सक्षम प्राधिकारी द्वारा 20 नवंबर, 2021 से छूटने वाली ट्रेन संख्या 09039/09040 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल को विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की है। ट्रेन संख्‍या 09039 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल 09.32 बजे विक्रमगढ़ आलोट पहुंचेगी और 09.34 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09040 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 15.28 बजे विक्रमगढ़ आलोट पहुंचेगी और 15.30 बजे प्रस्थान करेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…Christmas and New Year Weekly Specials train: पनवेल और मडगांव के बीच क्रिसमस और नव वर्ष साप्ताहिक स्पेशल

20 नवंबर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09019/09020 बांद्रा टर्मिनस-देहरादून स्पेशल को महिदपुर रोड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा। ट्रेन संख्या 09019 बांद्रा टर्मिनस-देहरादून स्पेशल 13.25 बजे महिदपुर रोड पहुंचेगी और 13.27 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09020 देहरादून-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 07.43 बजे महिदपुर रोड पहुंचेगी और 07.45 बजे प्रस्थान करेगी।

यात्री ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Railways banner