Ahmedabad division trains affected: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अहमदाबाद मंडल की यह ट्रेनें प्रभावित रहेगी, जानिए…

Ahmedabad division trains affected: मालखेड़ी व करोड रेलवे स्टेशन के बीच नॉन-इंटरलोकिंग कार्य के चलते अहमदाबाद मंडल से चलनेवाली/गुजरनेवाली ट्रेनें प्रभावित रहेगी

अहमदाबाद, 11 नवंबरः Ahmedabad division trains affected: जबलपुर और भोपाल मंडल के मालखेड़ी व करोड रेलवे स्टेशन के बीच नॉन-इंटरलोकिंग कार्य के चलते अहमदाबाद मंडल से चलनेवाली/गुजरनेवाली निम्नलिखित कुछ ट्रेने निरस्त रहेंगी व कुछ ट्रेने डायवर्ट रूट से चलेंगी।

निरस्त ट्रेने:-

  1. 16 नवंबर को ट्रेन संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता (साप्ताहिक) एक्स्प्रेस निरस्त रहेंगी।
  2. 19 नवंबर को ट्रेन संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद (साप्ताहिक) एक्स्प्रेस निरस्त रहेंगी। डायवर्ट ट्रेने :-
  3. 14 और 18 नवंबर को ट्रेन संख्या 11466 जबलपुर-वेरावल एक्स्प्रेस जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना मालखेड़ी-बीना-भोपाल की जगह वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर चलेगी।
  4. 12 और 14 नवंबर को ट्रेन संख्या 11465 वेरावल-जबलपुर एक्स्प्रेस भोपाल-बीना-बीना मालखेड़ी-कटनी मुड़वारा-जबलपुर की जगह वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर चलेगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Amazon employees layoffs: ट्विटर-मेटा के बाद अब इस कंपनी ने शुरू की कर्मचारियों की छंटनी! पढ़ें पूरी खबर…

Hindi banner 02