AC first class coaches will be added permanently in 4 trains: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चार ट्रेनों में लगेंगे एसी फर्स्ट क्लास कोच

AC first class coaches will be added permanently in 4 trains: पश्चिम रेलवे 4 ट्रेनों में स्थायी तौर पर जोड़ेगी एसी फर्स्‍ट क्‍लास कोच

अहमदाबाद, 21 जनवरी: AC first class coaches will be added permanently in 4 trains: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने स्थायी आधार पर 4 ट्रेनों में एसी फर्स्ट क्लास कोच बढ़ाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

  1. ट्रेन संख्‍या 12907/12908 बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन महाराष्ट्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में एक एसी फर्स्‍ट क्‍लास कोच जोड़ा जायेगा। यह कोच 26 जनवरी, 2022 को बांद्रा टर्मिनस से और 27 जनवरी, 2022 से हज़रत निज़ामुद्दीन से जोड़ा जायेगा।
  2. ट्रेन संख्या 16501/16502 अहमदाबाद-यशवंतपुर एक्सप्रेस में एक एसी फर्स्‍ट सह सेकेंड क्‍लास कोच जोड़ा जायेगा। यह कोच 25 जनवरी, 2022 को अहमदाबाद से और 23 जनवरी, 2022 से यशवंतपुर से जोड़ा जायेगा।

ट्रेन नंबर 12907 और 16501 में इन कोचों की बुकिंग 23 जनवरी, 2022 से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

हॉल्ट के समय, कंपोजिशन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वे बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करें।

क्या आपने यह पढ़ा…Delhi corona guidelines update: दिल्ली में अभी जारी रहेगा वीकेंड कर्फ्यू, केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को उपराज्यपाल ने किया खारिज

Hindi banner 02