RPF rajkot 2101

RPF Rajkot example of honesty: आरपीएफ स्टाफ ने दो यात्रियों के ट्रेन में छूटे हुए मोबाइल लौटाए

RPF Rajkot example of honesty: राजकोट डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव ने संबंधित रेलकर्मियों द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही, ईमानदारी और कार्य के प्रति समर्पण की सराहना की है।

राजकोट, 21 जनवरी: RPF Rajkot example of honesty: राजकोट मंडल का रेलवे सुरक्षा बल (RPF) स्टाफ सदैव अपना कार्य मुस्तैदी से निष्ठापूर्वक और तत्परता से करने के लिए प्रयासरत रहता है। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार इसी क्रम में आज दो यात्रियों के भूलवश ट्रेन में छूटे हुए मोबाइल को आरपीएफ स्टाफ ने तत्परता और ईमानदारी से कार्य करते हुए वापिस लौटाए।

दिनांक 21.01.2022 को राजकोट स्टेशन पर तैनात महिला कांस्टेबल खुशबू तिवारी द्वारा गाड़ी 22923 बांद्रा-जामनगर हमसफर एक्स्प्रेस के राजकोट स्टेशन पर आगमन पर गाड़ी के कोच सं. B-06 से एक गुलाबी कलर का मोबाइल लावारिस मिला जिसे उन्होने ईमानदारी दिखाते हुए तुरंत RPF पोस्ट पर जमा किया I कुछ समय बाद करीबन 13.00 बजे विजल आशर नामक महिला यात्री ने आरपीएफ को बताया कि वह बांद्रा से जामनगर तक यात्रा कर रही थी उस दौरान गाड़ी जब राजकोट रेलवे स्टेशन पर पहुंची तब अपने रिश्तेदार जो कि कोच सं. B-04 मे यात्रा कर रहे थे, उनके पास सामान लेकर चली गई थी किन्तु अपना MI कंपनी का गुलाबी कलर का मोबाइल भूलवश सीट पर छूट गया था ।

RPF Rajkot example of honesty: जानकारी के पूर्ण सत्यापन के बाद मोबाइल जिसकी कीमत करीब 12000/- रु थी महिला यात्री को लौटा दिया गया। इसी तरह दिनांक 21.01.2022 वांकानेर स्टेशन के उप निरीक्षक के. डी. पांडे द्वारा सूचना दी गयी कि गाड़ी सं. 11088 पुणे-वेरावल एक्सप्रेस के कोच D-03 मे एक रेल यात्री का OPPO कंपनी का मोबाइल फोन छूट गया है I गाड़ी के राजकोट रेलवे स्टेशन पर आगमन होते ही महिला कांस्टेबल प्रियंका दुबे तथा संदीप यादव द्वारा इस कोच को चेक करने पर एक OPPO कंपनी का मोबाइल मिला जिसे उन्होने RPF पोस्ट राजकोट पर जमा किया तथा वाकानेर पोस्ट पर सूचना दी I

कुछ बाद समय करीबन 15.10 बजे सुभम शर्मा नामक एक यात्री ने बताया कि (RPF Rajkot example of honesty) अहमदाबाद से वांकानेर तक गाड़ी न.11088 के कोच सं. D-03 मे यात्रा के बाद अपना उनसे OPPO कंपनी का मोबाइल भूलवश ट्रेन में ही छूट गया था। जानकारी के पूर्ण सत्यापन के बाद मोबाइल जिसकी कीमत करीब 20000/- रु थी यात्री को लौटा दिया गया। राजकोट डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव ने संबंधित रेलकर्मियों द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही, ईमानदारी और कार्य के प्रति समर्पण की सराहना की है।

यह भी पढ़ें:-AC first class coaches will be added permanently in 4 trains: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चार ट्रेनों में लगेंगे एसी फर्स्ट क्लास कोच

Hindi banner 02