karwachauth

Karva Chauth: सुनो पतिदेव इस करवा चौथ पर….

“करवाचौथ” (Karva Chauth)

Karva Chauth by anuradha deshmukh

Karva Chauth: करवाचौथ 💞
सुनो पतिदेव इस करवा चौथ
इतनी सी है अर्ज़ हमारी
की हाथों में लगी है मेहंदी
सारी रसोई है बिखरी
बड़ी उलझन है काम कैसे करूं?
मैं झाड़ू लगाऊ पोछा तुम लगा देना
मैं गुथू आटा रोटी तुम बना लेना
अरे हां एफ बी व्हाट्सएप पर डीपी भी तो बदलना है 😍
तो जब तक मैं करूं श्रृंगार
तुम बच्चों को खाना खिला देना
फिर जब मैं करूं पूजा
माला तुम बना देना
दोनों मिलकर करेंगे
फिर चांद का इंतजार
सुनो पतिदेव इस करवा चौथ इतनी सी है अरज हमारी
पतिदेव का रिएक्शन..मेरी भी इक शर्त है..
हर बात मानी तुम्हारी प्रिये
तुम करो व्रत सारे काम में कर दूंगा
मत मांगना फिर कोई उपहार 😍
मैंने कहा ना जी ना जी
मैं तो मजाक कर रही थी 😃
आपसे काम भला कैसे करवाऊं
काम सारे में कर लूंगी
बस इतनी सी है मनुहार
तुम ले आना मेरे लिए नौलखा हार
बस इतनी सी है मनुहार
या फिर पहना देना
अपनी बाहों का हार
अपनी बाहों का हार 💞
अनुराधा देशमुख ✍️✍️❤️

यह भी पढ़ें:- Steam Heritage Special Train: एकता नगर एवं अहमदाबाद स्टेशनों के बीच चलेगी स्टीम हेरिटेज विशेष ट्रेन

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें