Holi Me: किया है याद तुझे जब भी यार होली में
होली में (Holi Me)

Holi Me: किया है याद तुझे जब भी यार होली में
हुई है आँखें मेरी अश्क-बार होली में
चढ़ा है इश्क़ का जब से खु़मार होली में
तो दिल में बजने लगी है गिटार होली में
चलो के अम्न के रंगों में रंग कर खुद को
मिटा दे क़ल्ब का सारा ग़ुबार होली में
Advertisement
मैं उसके हुस्न के रंगों से मात खा बैठा
शिकारी हो गया खुद ही शिकार होली में
अब आ के रंग दे उल्फ़त के रंग में जानाँ
बहुत किया है तेरा इंतज़ार होली में
तुम्हारे वस्ल के रंगों में खो गया ‘साहिल’
किया है हिज्र ने जब बे-क़रार होली में
Advertisement
यह भी पढ़ें:–Holi utsav: अस्तित्व की व्याप्ति का उत्सव है होली: गिरीश्वर मिश्र
