78th Independence Day: 78 साल हुए स्वतंत्रता को, क्या हम सही में स्वतंत्र हो पाए हैं?
78 साल हुए स्वतंत्रता को,
क्या हम सही में स्वतंत्र हो पाए हैं?
निर्भया के बाद ये निर्भया,
क्या हम रोक पाए हैं?
लड़ रहे हैं दुसरो से आजादी के लिए,
क्या हम खुद अपनी मनसिक्ता से आज़ाद हो पाए हैं?
बेड़िया बाँधी उसके पैरो में,
क्या हम इन हैवानों को रोक पाए हैं?
कभी कपड़ो पर तो कभी रात में घुमने पर सवाल तो हज़ारो बार किये है,
पर क्या इन गुनाहगारों को सजा दिला पाए है ?
जो दूसरे को जिंदगी दे रहे है,
क्या हम उनकी जिंदगी बचा पाए है?