Varanasi Apollo

Varanasi Apollo Hospital: वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अपोलो हॉस्पिटल की स्थापना का मार्ग किया प्रशस्त

Varanasi Apollo Hospital: वाराणसी में अपोलो हाॅस्पिटल हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटित भूमि की रजिस्ट्री संपन्न

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 14 मार्च:
Varanasi Apollo Hospital: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया. हॉस्पिटल की स्थापना हेतु गुरुवार को बड़ा लालपुर योजना में 13109.66 वर्ग मी0, जिसकी कुल धनराशि रु0 91,14,34,365 है, पर निबंधन की कार्यवाही की गई. भूमि की रजिस्ट्री हो जाने के बाद, हाॅस्पिटल के स्थापना का कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:- Mandola Selfie Point: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे मंडोला सेल्फी पॉइंट का मेयर ने किया लोकार्पण

अपोलो हॉस्पिटल की रजिस्ट्री हरीश मोहन (जनरल मैनेजर प्रोजेक्ट) के नाम पर की गई. निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री के दौरान एआईजी स्टाॅम्प, सब रजिस्ट्रार पंकज सिंह, संपत्ति अधिकारी राजीव जायसवाल (वा0वि0प्रा0), सहायक संपत्ति अधिकारी रमेश चंद्र दूबे (वा0वि0प्रा0), सी0एस0 पूर्ति बत्रा अपोलो, कम्यूनिकेशन आफिसर अशोक कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें