Mandola selfie Pointy

Mandola Selfie Point: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे मंडोला सेल्फी पॉइंट का मेयर ने किया लोकार्पण

Mandola Selfie Point: देश के पहले रोपवे सेवा मे यात्रियों को मंडोला से करीब 50 मीटर की उचाई से काशी दर्शन कर सकेंगे

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 14 मार्च:
Mandola Selfie Point: वाराणसी विकास प्राधिकरण के तत्वावधान मे, रोपवे प्रोजेक्ट के तहत दशाश्वमेध प्लाजा मे सेल्फी पॉइंट के लोकार्पण के अवसर पर वी डी ए के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर पूजा मिश्रा आदि उपस्थित थे.

दशाश्वमेध प्लाजा में रोपवे प्रोजेक्ट के अन्तर्गत मंडोला सेल्फी प्वाइंन्ट का लोकार्पण मेयर अशोक तिवारी के द्वारा किया गया। मौके पर वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयूक्त अक्षत वर्मा एवं परियोजना निदेशक पूजा मिश्रा उपस्थित रहे।

देश के पहले रोपवे सेवा मे यात्रियों को मंडोला से करीब 50 मीटर की उचाई से काशी दर्शन के साथ ही यात्रियों को भजन भी सुनाई देगा तथा रोपवे काशी के यातायात समस्या को सुगम बनाने के साथ ही कम समय में प्रदुषण रहित यात्रा करायेगा।
रोपवे के द्वारा वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन से काशी विश्वनाथ मंदिर के पास गोदौलिया तक की यात्रा महज 16 मिनट मे तय की जा सकेगी ।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें