Varanasi appoinment letter

Appointment letter: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे चयनित अभ्यर्थियों को दिया गया नियुक्ति पत्र

Appointment letter: नियुक्ति पत्र मिलते ही अभ्यर्थियों के खिल उठे चेहरे. स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल ने 19 उप निबंधक पद पर नवचयनित अभ्यर्थियों को प्रदान किया नियुक्ति पत्र

  • Appointment letter: 01 वर्ष से कम अवधि मात्र 08 माह 09 दिन में ही 2023 की चयन प्रक्रिया पूरी कर, आज नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया…..रविन्द्र जायसवाल
  • चयनित अभ्यर्थियों ने चयन प्रक्रिया की तारीफ करते हुए केंद्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार को दिया धन्यवाद

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 14 मार्च
: Appointment letter: उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2023 में चयनित 19 उप निबंधक के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. नियुक्ति पत्र मिलते ही चयनित अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे.

मंत्री जायसवाल ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अनिल कुमार यादव, महिमा मिश्रा,राहुल वर्मा, प्रज्ञा यादव, शिवम द्विवेदी, वरुण सिंह, सुशील कुमार पांडेय, कादंबरी त्रिपाठी, दीप्ति सिंह, मुकेश कुमार, विवेक कुमार, अवंतिका देवी, भीमव्रत प्रताप सिंह, प्रिया, रोहित कुमार, मनीष परिहार, मुकेश चंद्रा, मुकेश त्रिपाठी तथा प्रह्लाद कुमार सरोज को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराते हुए कहा कि, अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करने की अपील किया.

इस अवसर पर उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से संपन्न कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में पहले 4-5 वर्षो का समय लग जाते थे, किन्तु अब समयानुसार प्रक्रिया पूर्ण किया जा रहा है। जिसका प्रमाण आज वितरित हुआ नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम हैं।

यह भी पढ़ें:- Mamata Banerjee injured: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हुई घायल; सिर मे आई गंभीर चोट

उन्होंने बताया कि 01 वर्ष से कम अवधि 08 माह 09 दिन में ही 2023 का चयन प्रक्रिया पूरी कर आज नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। उन्होंने कहा केंद्र की नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नवचयनित अभ्यर्थियों को भ्रष्टाचार से दूर रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की। कहा करप्शन जीरो होना चाहिए। आपका व्यवहार आम जनमानस का साथ सामान्य होना चाहिए. चयनित अभ्यर्थियों ने चयन प्रक्रिया की तारीफ करते हुए केंद्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने स्टॉक होल्डिंग की तरफ से लखनऊ में स्थापित हेल्प डेस्क का ऑनलाइन उद्घाटन किया. कार्यक्रम मे प्रमुख सचिव लीना जौहरी, महानिरीक्षक निबंधन डॉ रुपेश कुमार, अपर महानिरीक्षक निबंधन रवीश गुप्ता लखनऊ से ऑनलाइन, अपर महानिरीक्षक निबंधन पूर्व क्षेत्र शिव कुमार मिश्र, उप महानिरीक्षक निबंधन वाराणसी मंडल हृकेश पांडेय व उप महानिरीक्षक निबंधन, वाराणसी डी0के0सैनी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें