train 3

Train Trips Extended: पश्चिम रेलवे द्वारा 03 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित

अहमदाबाद, 28 फरवरीः Train Trips Extended: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से 03 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित (Train Trips Extended) किये गये है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

क्या आपने यह पढ़ा… Green Hydrogen: गुजरात के साणंद में बनी पहली स्वदेशी हाइड्रोजन मशीन, इस तरह करेगी काम…

  1. ट्रेन संख्या 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 01 मार्च तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 29 मार्च तक विस्‍तारित कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 09208 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 29 फरवरी तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 28 मार्च तक विस्‍तारित कर दिया गया है।
  2. ट्रेन संख्या 09055 बांद्रा टर्मिनस-उधना स्पेशल (मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर) जिसे पहले 29 फरवरी तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 01 अप्रैल तक विस्‍तारित (Train Trips Extended) कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 09056 उधना-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (सोमवार और गुरुवार को छोड़कर) जिसे पहले 28 फरवरी तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 31 मार्च तक विस्‍तारित कर दिया गया है।
  3. ट्रेन संख्या 09415 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 29 फरवरी तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 28 मार्च तक विस्‍तारित कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 09416 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 29 फरवरी तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 28 मार्च तक विस्‍तारित (Train Trips Extended) कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या 09207, 09208, 09055, 09056, 09415 एवं 09416 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 29 फरवरी से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें