track damage

Track damaged between chuchhapura-bodeli: भारी बरसात से छूछापूरा-बोडेली के बीच ट्रैक क्षतिग्रस्त

मेमू ट्रेनों को छूछापूरा व बोडेली में रोका (Track damaged between chuchhapura-bodeli)
यात्रियों को बस द्वारा पहुंचाया गया । पीने के पानी व रिफ्रेशमेंट भी उपलब्ध कराया

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
वडोदरा, 19 जुलाई:
Track damaged between chuchhapura-bodeli: पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल पर देर रात भारी बरसात से डभोई – बोडेली रेलखंड के छूछापूरा – बोडेली के बीच KM 59/20-21 पर स्थित ब्रिज नंबर 96 के समीप रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से रेल व्यवहार प्रभावित हुआ है।

तदनुसार ट्रेन नंबर 09163 प्रतापनगर – छोटा उदेपुर मेमू को छूछापूरा तथा 09164 छोटा उदेपुर – प्रताप नगर मेमू को बोडेली में रोका गया। यह दोनों ट्रेनें छूछापूरा व बोडेली के बीच आंशिक रूप से निरस्त रही।

दोनों ट्रेनों में यात्रा कर रहे कुल 48 रेल यात्रियों को रेल प्रशासन द्वारा बस के द्वारा अपने गंतव्य के लिए पहुंचाया गया एवं उनके लिए पीने के पानी व रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई।

ट्रेन नंबर 09355 प्रतापनगर – छोटा उदेपुर डेमू को छूछापूरा में शॉर्ट टर्मिनेटेड किया गया तथा यह ट्रेन छूछापूरा – छोटा उदेपुर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी

ट्रेन नंबर 09356 छोटा ऊदेपुर – प्रतापनगर डेमू छूछापूरा से शोर्ट ओरिजिनेट होगी तथा छूछापूरा – छोटाउदेयपुर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी

यह भी पढ़ें:-Mahesana-Patan passenger canceled: महेसाणा-पाटन-महेसाणा पैसेंजर स्पेशल निरस्त रहेगी

Hindi banner 02