train 8

Special train for Sultanpur: 22 अप्रैल को साबरमती से सुल्तानपुर के लिए रवाना होगी स्पेशल ट्रेन

Special train for Sultanpur: पश्चिम रेलवे चलायेगी साबरमती और सुल्तानपुर के बीच स्पेशल ट्रेन

whatsapp channel

अहमदाबाद, 20 अप्रैल: Special train for Sultanpur: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए साबरमती और सुल्तानपुर के बीच स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 09423/09424 साबरमती-सुल्तानपुर-साबरमती स्पेशल (कुल 2 फेरे)

ट्रेन संख्या 09423 साबरमती-सुल्तानपुर स्पेशल 22 अप्रैल 2024 सोमवार को साबरमती से 00:30 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 02:00 बजे सुल्तानपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09424 सुल्तानपुर-साबरमती स्पेशल 23 अप्रैल 2024 मंगलवार को सुल्तानपुर से 05:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 07:00 बजे साबरमती पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें:- Heavy rain in Pakistan: पाकिस्तान मे बारिश से 87 की मौत, 80 से ज्यादा घायल

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जं, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल एवं लखनऊ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर एवं जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्या 09423 की बुकिंग 21 अप्रैल, 2024 को 10.00 बजे से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें