Rajkot division Festival Special Trains: राजकोट-बरौनी और वेरावल-सूरत के बीच चलायी जाएंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

टिकटों की बुकिंग 5 नवम्बर से(Rajkot division Festival Special Trains)

राजकोट, 04 नवंबर: Rajkot division Festival Special Trains: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए राजकोट-बरौनी और वेरावल-सूरत के बीच विशेष किराये पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। राजकोट मंडल से होकर जाने वाली इन दो जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

  1. ट्रेन नंबर 09569/09570 राजकोट-बरौनी स्पेशल (साप्ताहिक) [16 फेरे]

ट्रेन संख्या 09569 राजकोट-बरौनी स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 12.50 बजे राजकोट से प्रस्थान करेगी और रविवार को 03.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 नवंबर, 2023 से 29 दिसंबर, 2023 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल प्रत्येक रविवार को 13.45 बजे बरौनी से प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 05.50 बजे राजकोट पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 नवंबर, 2023 से 31 दिसंबर, 2023 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, छायापुरी, रतलाम, शामगढ़, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, फतेहपुर सीकरी, आगरा फोर्ट, टूंडला, गोविंदपुरी, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र और हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

Kangana Ranaut Will Enter Politics: मूवी फ्लॉप होने के बाद राजनीति में हाथ अजमाएगी ‘पंगा गर्ल’, इस बयान से दिया बड़ा हिंट

  1. ट्रेन नंबर 09018/09017 वेरावल-सूरत स्पेशल (साप्ताहिक) [8 फेरे]

ट्रेन संख्या 09018 वेरावल-सूरत स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 11.05 बजे वेरावल से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 7 नवंबर, 2023 से 28 नवंबर, 2023 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09017 सूरत-वेरावल स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 19.30 बजे सूरत से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.05 बजे वेरावल पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 नवंबर, 2023 से 27 नवंबर, 2023 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, अहमदाबाद, राजकोट, गोंडल, जेतलसर, जूनागढ़, केशोद और मालिया हटिना स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी चेयर कार, स्लीपर क्लास, सेकेंड सिटिंग और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन नंबर 09569, 09018 और 09017 की बुकिंग 5 नवंबर, 2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उक्त ट्रेन स्पेशल किराये पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। ट्रेनों की ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें