Summer train: अहमदाबाद-कोलकाता और ओखा-गुवाहाटी के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

Summer train: पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबादकोलकाता और ओखागुवाहाटी के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

अहमदाबाद, 12 अप्रैल: Summer train: यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद-कोलकाता एवं ओखा- गुवाहाटी स्‍टेशनों के बीच  साप्‍ताहिक समर स्पेशल ट्रेनेंचलाने का निर्णय लिया गया है। मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा के अनुसारउपरोक्‍त स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण नीचे दिया जा रहा है:-

1. ट्रेन नंबर 09413/09414 अहमदाबाद- कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन स्पेशल (Summer train) किराये के साथ [6 फेरे]

ट्रेन संख्या 09413 अहमदाबाद- कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक बुधवार को अहमदाबाद से 21.05 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 15.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 से 28 अप्रैल2021 तक चलेगी। इसी तरहट्रेन नंबर 09414 कोलकाता- अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से 13.10 बजे रवाना होगी और सोमवार को 07.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

Whatsapp Join Banner Eng

यह ट्रेन 17 अप्रैल से 1 मई2021 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियादआणंदछायापुरीगोधरारतलामनागदाउज्जैनसंत हिरदाराम नगरबीनासागौरदमोहकटनी मुरवारासिंगरौलीचोपननागरुंतरी, गरवा रोड जंक्शनडाल्टनगंजबरका कानाबोकारो थर्मलफुसरोचंद्रपुराधनबाद जंक्शनआसनसोल जंक्शन और दुर्गापुर स्‍टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

2. ट्रेन नंबर 09501/ 09502 ओखा-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन स्‍पेशल किराये के साथ [6 फेरे]

ट्रेन नंबर 09501 ओखा- गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 11.40 बजे ओखा से प्रस्थान करेगी और सोमवार को 06.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 से 30 अप्रैल2021 तक चलेगी। इसी तरहट्रेन नंबर 09502 गुवाहाटीओखा साप्‍ताहिक  स्पेशल प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 20.40 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 14.00 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अप्रैल से 3 मई2021 तक चलेगी।

ADVT Dental Titanium

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंबालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, नडियाद, छायापुरी, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना जंक्शन, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, फैजाबाद, अकबरपुर जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना जंक्शन, मोकामा जंक्शन, बरौनी जंक्शन, खगड़िया जंक्शन, नौगछिया, कटिहार जंक्शन, बारसोई जंक्शन, खानापुर , न्‍यू जलपाई गुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया जंक्शन और कामाख्या स्‍टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

ट्रेन नंबर 09413 की बुकिंग 13 अप्रैल,2021 से तथा ट्रेन नंबर 09501 की बुकिंग 14  अप्रैल,2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।ट्रेनों के ठहरावपरिचालन समयसंरचनाबारम्‍बारताऔर संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।ये स्‍पेशल ट्रेनें विशेष किराये के साथ पूर्णत: आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी।

यह भी पढ़े…..गुजरात में स्थिति बेकाबू, गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बोले- लोग भगवान भरोसे!