7 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों (special trains)के फेरे होंगे विस्‍तारित

Railways banner

अहमदाबाद, 18 जून: special trains: यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों को आगामी सूचना तक विस्‍तारित किया जा रहा है। मण्डल रेल प्रबंधक अहमदाबाद दीपक कुमार झा के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है :-

1. ट्रेन संख्या 06501/06502 अहमदाबाद-यशवंतपुर (साप्ताहिक) (special trains) विशेष ट्रेन

ट्रेन संख्या 06501 अहमदाबाद-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 29 जून, 2021 से प्रत्येक मंगलवार चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 06502 यशवंतपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 27 जून, 2021 से प्रत्येक रविवार को चलेगी।

2. ट्रेन नंबर 06505/06506 गांधीधाम-केएसआर बेंगलुरु (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन

ट्रेन संख्या 06505 गांधीधाम-केएसआर बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 29 जून, 2021 से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 06506 केएसआर बेंगलुरु-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 26 जून, 2021 से प्रत्येक शनिवार को चलेगी।

3. ट्रेन संख्या 06507/06508 जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु (द्वि-साप्ताहिक) विशेष ट्रेन (वाया वसई रोड)

ट्रेन संख्या 06507 जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 3 जुलाई, 2021 से प्रत्येक शनिवार और गुरुवार को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 06508 केएसआर बेंगलुरु-जोधपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 30 जून, 2021 से प्रत्येक बुधवार और सोमवार को चलेगी।

4. ट्रेन संख्या 06209/06210 अजमेर-मैसूर (द्वि-साप्ताहिक) विशेष ट्रेन (वाया वसई रोड)

ट्रेन संख्या 06209 अजमेर-मैसूर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 2 जुलाई, 2021 से प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 06210 मैसूर-अजमेर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 29 जून, 2021 से प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को चलेगी।

5. ट्रेन संख्या 06521/06522 यशवंतपुर-जयपुर सुविधा (साप्ताहिक) त्‍योहार विशेष ट्रेन (वाया वसई रोड)

ट्रेन संख्या 06521 यशवंतपुर-जयपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 24 जून, 2021 से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 06522 जयपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 26 जून, 2021 से प्रत्येक शनिवार को चलेगी।

6. ट्रेन नंबर 06205/06206 केएसआर बेंगलुरु-अजमेर (साप्ताहिक) त्‍योहार विशेष ट्रेन (वाया वसई रोड)

ट्रेन संख्या 06205 केएसआर बेंगलुरु-अजमेर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 25 जून, 2021 से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 06206 अजमेर-केएसआर बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 28 जून, 2021 से प्रत्येक सोमवार को चलेगी।

7. ट्रेन नंबर 06533/06534 जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु (साप्ताहिक) त्‍योहार विशेष ट्रेन (वाया वसई रोड)

ट्रेन संख्या 06533 जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 30 जून, 2021 से प्रत्येक बुधवार को चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 06534 केएसआर बेंगलुरु-जोधपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 27 जून, 2021 से प्रत्येक रविवार को चलेगी।

यह भी पढ़े….. विश्व स्वास्थ्य संगठन का दावा, दुनिया के 29 देशों में मिला कोरोना का नया वैरिएंट लैम्बडा

स्‍पेशल ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।