jan shatabdi kewadia edited

Janshatabdi: अहमदाबाद-केवड़िया जनशताब्दी कब से होगी शुरू जानिए पूरी खबर

Janshatabdi: 30 अप्रैल से अहमदाबाद-केवड़िया जनशताब्दी स्पेशल छह कोच के साथ चलेगी

अहमदाबाद, 29 अप्रैल: Janshatabdi: पश्चिम रेलवे द्वारा 30 अप्रैल 2021 से ट्रेन नंबर 09247/09248 अहमदाबाद-केवड़िया-अहमदाबाद जन शताब्दी स्पेशल तथा 09249/09250 अहमदाबाद-केवड़िया-अहमदाबाद जन शताब्दी स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की कमी के कारण कोच कम किए गए है।

Whatsapp Join Banner Eng

30 अप्रेल से इन ट्रेनों में एक एसी चेयर कार, एक विस्टाडोम, एक एग्जीक्यूटिव चेयर कार तथा एक सेकण्ड सीटिंग कोच व पावर कार व लगेज वान सहित कुल 6 कोच रहेंगे पूर्व में यह ट्रेन 16 कोच के साथ चलाई जा रही थी।

यह भी पढ़े…..Extra coach: अहमदाबाद होकर गुजरने वाली 3 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों में अतिरिक्‍त डिब्‍बे जोड़े जायेंगे

ADVT Dental Titanium