Gujarat express restored: अहमदाबाद से गुजरात एक्सप्रेस और गुजरात क्वीन पुनः हुई चालू, जानें पूरा विवरण

Gujarat express restored: अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल गुजरात एक्सप्रेस और अहमदाबाद-वलसाड गुजरात क्वीन ट्रेने पुन: बहाल

अहमदाबाद, 15 सितंबरः Gujarat express restored: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल गुजरात एक्सप्रेस एवं अहमदाबाद-वलसाड गुजरात क्वीन स्पेशल ट्रेनों को पुनः बहाल करने का निर्णय लिया गया है। दोनों ट्रेनें पूर्ण रूप से आरक्षित रहेगी।

मंडल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है।

1. ट्रेन संख्या 09012/09011 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल गुजरात एक्सप्रेस स्पेशल (Gujarat express restored) 

ट्रेन संख्या 09012 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल गुजरात एक्सप्रेस दिनांक 20 सितंबर 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन अहमदाबाद से प्रातः 07:00 बजे चलकर उसीदिन 15:55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09011 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात एक्सप्रेस 21 सितंबर 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन प्रातः 05:45 बजे चलकर दोपहर 14:30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन मणिनगर, बारजेडी, मेहमदाबाद खेड़ा रोड, नडियाद, आणंद, वडोदरा, मियागाम करजन, भरूच, अंकलेश्वर, कोसंबा, सूरत, नवसारी, बिलिमोरा, उदवाड़ा, वापी, भीलाड, उमरगाम रोड, दहाणु रोड, बोइसर, बोरीवली तथा दादर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09012 पालघर स्टेशन पर तथा ट्रेन संख्या 09011 बारेजड़ी स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयरकार,चेयरकार एवं सेकंड सेटिंग के रिजर्व कोच रहेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…WR special trains: पश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए 3 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलायेगी

2. ट्रेन संख्या 09136/09135 अहमदाबाद-वलसाड गुजरात क्वीन स्पेशल 

ट्रेन संख्या 09136 अहमदाबाद-वलसाड गुजरात क्वीन स्पेशल दिनांक 21 सितंबर 2021 से अगली सूचना तक अहमदाबाद से प्रतिदिन 18:10 बजे चलकर 00:40 बजे वलसाड पहुंचेगी।  इसी तरह ट्रेन संख्या 09135 वलसाड-अहमदाबाद गुजरात क्वीन स्पेशल दिनांक 22 सितंबर 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन वलसाड से प्रातः 04:05 बजे चलकर 10:25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।  

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन मणिनगर, बारजेडी,महेमदाबाद खेड़ा रोड, नडियाद, आणंद, वासद, वडोदरा, मियागाम करजन, पालेज, नबीपुर, भरूच, अंकलेश्वर, पानौली, कोसंबा, कीम, सयान, सूरत, उधना, सचिन, मारोली, नवसारी, आमलसद, बिलिमोरा तथा डूंगरी स्टेशनों पर रुकेगी इस ट्रेन में एसी चेयरकार,चेयरकार तथा सेकंड सेटिंग के आरक्षित कोच रहेंगे

ट्रेन नंबर  09012/09011 एवं 09136/09135 की बुकिंग 17 सितंबर 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

इन स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन  समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल आरक्षित ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Whatsapp Join Banner Eng