oxygen exp at delhi station

Medical oxygen transport: पश्चिम रेलवे द्वारा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का 01 दिन में सबसे ज्यादा परिवहन कर एक नया रिकार्ड बनाया

 Medical oxygen transport: एक दिन में सर्वाधिक 468 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का परिवहन

अहमदाबाद, 25 मई: Medical oxygen transport: देश भर के विभिन्न राज्यों में ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने के भारतीय रेलवे के प्रयासों को गति देते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा कोविड के खिलाफ संयुक्त जंग को मजबूती प्रदान करने तथा कोविड मरीजों और उनके परिवारों को राहत प्रदान के लिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) के परिवहन के लिए 54 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई हैं। ये ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरात से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, कर्नाटक और महाराष्ट्र के लिए चलाई गई हैं।

24 मई, 2021 को पश्चिम रेलवे पर एक दिन में सर्वाधिक 468 टन से अधिक ऑक्सीजन का परिवहन (Medical oxygen transport) किया गया। पश्चिम रेलवे ने 5 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चलाईं जिनमें 25 टैंकरों के जरिये 467.60 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन  का परिवहन किया जा रहा है।  इन 5 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों में से 3 ट्रेनें गुजरात के हापा से बेंगलुरु और दिल्ली के लिए, एक ट्रेन कानालुस से बेंगलुरु  तथा एक अन्य ट्रेन गुजरात के वड़ोदरा के निकट हजीरा से दिल्ली के लिए रवाना की गयी ।

Railways banner

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम रेलवे ने अब तक 54 आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चलायी है और इन ट्रेनों में 255 टैंकरों के जरिये लगभग 4773.61 टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (LMO) का परिवहन किया गया (Medical oxygen transport) है। जल्द से जल्द अपने गंतव्य स्थलों तक पहुंचने के लिए इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निर्बाध पथ पर चलाया जा रहा है। 

24 मई, 2021 तक भारतीय रेल द्वारा विभिन्न राज्यों जैसे महाराष्ट्र (614 MT), उत्तर प्रदेश (3649 MT), मध्य प्रदेश (633 MT), दिल्ली (4600 MT), हरियाणा (1759 MT),  राजस्थान(98 MT), कर्नाटक(1063 MT), उत्तराखंड(320 MT), तमिलनाडु(1024 MT), आंध्र प्रदेश(730MT), पंजाब(225MT), केरल(246 MT) तेलंगाना (976  MT)   एवं आसाम (80  MT)    को 977 टैंकरों के जरिये 16023 मीट्रिक टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) की सुपुर्दगी की जा चुकी है। भारतीय रेलवे ऑक्सीजन की जरुरत वाले राज्यों को यथा संभव कम से कम समय में अधिक से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति (Medical oxygen transport) करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़े…..Special train cancel: अहमदाबाद से पुरी व हावडा को जाने वाली स्पेशल ट्रेनें निरस्त रहेगी