IIT BHU Foundation Day: स्थापना दिवस पर आईआईटी (बीएचयू) मनाएगा अपनी नवोन्मेष और उत्कृष्टता का उत्सव
IIT BHU Foundation Day: बसंत पंचमी के अवसर पर संस्थान की तरफ से निकाली जाएगी आईआईटी (बीएचयू) की उपलब्धियों की झांकी

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 02 फरवरी: IIT BHU Foundation Day: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू) इस वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में अपनी क्रांतिकारी नवोन्मेषों को प्रदर्शित करेगा. इस आयोजन के तहत संस्थान हवाई क्षेत्र, रोबोटिक्स, ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग और चिकित्सा विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों से नवाचारों का एक संग्रह पेश करेगा, जो संस्थान की नवोन्मेष, इंजीनियरिंग उत्कृष्टता और वैश्विक पहचान के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें:- National Service Scheme: वी सी डब्लू मे राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर शुरू
उक्त जानकारी देते हुए प्रो राजेश कुमार ने बताया कि आईआईटी (बीएचयू) फाउंडेशन डे के अवसर पर 03 फरवरी को सुबह 10 बजे राजपुताना क्रॉसिंग से संस्थान की झांकी का जुलूस प्रारंभ होगा. इसमें
एरो मॉडलिंग क्लब की अत्याधुनिक ड्रोन तकनीक का माडल आकर्षण का केंद्र रहेगा. इसमें एक फॉल्ट- टॉलरेंट कंट्रोल सिस्टम है.पेलोड प्लेन भारी भार को संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसमें उच्च स्थिरता और दक्षता है, जो बड़े पैमाने पर परिवहन समाधानों के लिए आदर्श है।

क्रांतिकारी रोबोटिक्स और स्वचालन रोबोटिक्स क्लब एफपीजीए-पावर्ड वेयरहाउस बॉट का प्रदर्शन करेगा, जो एफपीजीए तकनीक को तेज मार्ग योजना, अवरोधक से बचाव और प्रभावी इन्वेंट्री परिवहन के लिए एकीकृत तकनीक है.ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग में उत्कृष्टता का बेहतरीन मॉडल सॉसाइटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग को प्रस्तुत किया जाएगा.
उपलब्धियां और वैश्विक पहचान के क्षेत्र मे आईआईटी (बीएचयू) ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान को और मजबूत किया है. चिकित्सा और स्वास्थ्य देखभाल में नवाचार को प्रमुखता के साथ प्रदर्शित किया जायेगा।
उल्लेखनीय विकासों में आपातकालीन स्वास्थ्य देखभाल के लिए ब्लॉकचेन-आधारित समाधान, बायोमार्कर की पहचान के लिए एक माइक्रोचिप डिवाइस, और बैक्टीरिया रोगों से बचाव के लिए नैनोमेडिसिन पर शोध महत्वपूर्ण उपलब्धि है. स्वास्थ्य नवाचार के रूप में पंचवल्कल का विकास हुआ है, जो पांच छालों के अर्क से बनी एक पारंपरिक आयुर्वेदिक औषधि है, जिसे घावों के त्वरित उपचार के लिए जाना जाता है।आईएमएस बीएचयू के सहयोग से इस उत्पाद को पहले ही बाजार में लॉन्च किया जा चुका है.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें