train 3

Good News for Patna passenger: पटना जाने वालों के लिए खुशखबर; अहमदाबाद से पटना के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

Good News for Patna passenger: पश्चिम रेलवे चलायेगी साबरमती और अहमदाबाद से पटना के लिए दो स्पेशल ट्रेनें

whatsapp channel

अहमदाबाद, 13 अप्रैल: Good News for Patna passenger: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए साबरमती-पटना और अहमदाबाद-पटना के बीच दो साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 09405/09406 साबरमती-पटना-साबरमती स्पेशल (कुल 22 फेरे)

ट्रेन संख्या 09405 साबरमती-पटना स्पेशल 16 अप्रैल 2024 से 25 जून 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को साबरमती से 18:10 बजे प्रस्थान करेगी तथा तीसरे दिन 02:00 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09406 पटना-साबरमती स्पेशल 18 अप्रैल 2024 से 27 जून 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को पटना से 05:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 13:30 बजे साबरमती पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें:- CM Jagan Mohan Reddy injured: आंध्रप्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी के काफिले पर पथराव; सीएम के सर में आई चोट

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी का एक कोच, स्लीपर श्रेणी के 08 कोच एवं जनरल श्रेणी के 10 कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्या 09493/09494 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल (कुल 22 फेरे)

ट्रेन संख्या 09493 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 21 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक प्रत्येक रविवार को अहमदाबाद से 16:35 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 22:45 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09494 पटना-अहमदाबाद स्पेशल 23 अप्रैल 2024 से 02 जुलाई 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से 01:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 07:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन नडियाद, छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्या 09405 व 09493 की बुकिंग 15 अप्रैल, 2024 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें