Pathan movie

Pathaan movie income: ये ‘पठान’ है काफी ‘शानदार’, सिर्फ छह दिनों में बटोर लिए इतने करोड़ रुपये….

Pathaan movie income: भारत में सबसे तेज 300 करोड़ रुपये कमाने वाली हिंदी फिल्म बनी पठान

मनोरंजन डेस्क, 30 जनवरीः Pathaan movie income: भारतीय सिनेमा जगत में इन दिनों पठान का बोलबाला हैं। इस बीच फिल्म आज एक नया चमत्कार करने जा रही हैं। अपने पहले मंडे टेस्ट में ये फिल्म रुझानों के मुताबिक तकरीबन 22 करोड़ रुपये का कारोबार करती नजर आ रही हैं। साथ ही फिल्म भारत में सबसे तेज 300 करोड़ रुपये कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई हैं।

इसके पहले सबसे तेज़ 300 करोड़ रुपये कमाने का ये रिकॉर्ड दक्षिण की हिंदी में डब दो फिल्मों के पास रहा। किंतु इन दोनों फिल्मों ने 300 करोड़ रुपये के कलेक्शन तक पहुंचने में जितने दिन लगाए, फिल्म ‘पठान’ ने उसके करीब आधे दिनों में ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया है। 300 करोड़ रुपये का ये आंकड़ा हासिल करने के उपलक्ष में मुंबई में टीम ‘पठान’ सोमवार की शाम जश्न भी मनाने जा रही है।

देश में हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में अब तक सिर्फ 10 फिल्में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन का आंकड़ा छू पाई हैं। इनमें से सबसे ताजा फिल्म ‘केजीएफ 2’ हिंदी रही है जिसने पिछले साल 14 अप्रैल को रिलीज होने के 11वें दिन ये चमत्कार किया था। उससे पहले साल 2017 में हिंदी में भी रिलीज हुई फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने भी ये कारनामा 11 दिन में ही किया था।

मूल रूप से हिंदी में बनी फिल्मों में सबसे तेज 300 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड अब तक 2016 में रिलीज फिल्म ‘दंगल’ के नाम रहा है जिसने 23 दिसंबर को रिलीज होने के 13 दिन बाद ये आंकड़ा पार किया था।

फिल्म ‘पठान’ के 300 करोड़ रुपये तक पहुचने के साथ ही शाहरुख खान भी अपने करियर में पहली बार 300 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों के एक्सक्लूसिव क्लब में शामिल हो गए हैं। इस क्लब में शामिल हिंदी फिल्मों के सितारों में सलमान खान की सबसे ज्यादा तीन फिल्में शामिल हैं, उसके बाद आमिर खान का नंबर है जिनकी दो फिल्में 300 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा कमाई करने वाली रही हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Nitish kumar statement: भाजपा नेताओं के जेडीयू संग गठबंधन न करने वाले बयान पर भड़के नीतीश, कहा- मर जाऊंगा…

Hindi banner 02