Mahant rajudas

Mahant rajudas on swami prasad maurya: महंत राजूदास ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ किया विवादित ऐलान, कहा- सिर तन से…

Mahant rajudas on swami prasad maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर तन से जुदा करने वाले को 21 लाख का इनाम: हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास

नई दिल्ली, 30 जनवरीः Mahant rajudas on swami prasad maurya: रामचरितमानस को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के आपत्तिजनक बयान से बवाल मचा हुआ हैं। इस बीच हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास ने उनके खिलाफ विवादित ऐलान कर दिया हैं। दरअसल राजूदास ने कहा है कि स्वामी प्रसाद का सिर तन से जुदा करने वाले को 21 लाख का इनाम दिया जाएगा।

हालांकि अन्य संतों ने स्वामी प्रसाद को अज्ञानी बताते हुए संयमित आक्रोश जताया है। आचारी मंदिर के महंत विवेक आचारी ने भी राजनेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

स्वामी प्रसाद के ट्वीट को लेकर हलचल

Advertisement

सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस पर टिप्पणी करने के बाद रविवार को फिर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि धर्म की दुहाई देकर आदिवासियों दलितों, पिछड़ों व महिलाओं को अपमानित किए जाने की साजिश का विरोध करता रहूंगा। जिस तरह कुत्तों के भौंकने से हाथी अपनी चाल नहीं बदलती उसी प्रकार इनको सम्मान दिलाने तक मैं भी अपनी बात नहीं बदलूंगा।

मालूम हो कि शनिवार को भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा कि दलितों, पिछड़ों के हक के लिए निरंतर संघर्ष करते रहेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Pathaan movie income: ये ‘पठान’ है काफी ‘शानदार’, सिर्फ छह दिनों में बटोर लिए इतने करोड़ रुपये….

Advertisement
Hindi banner 02
देश की आवाज़ की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें