Corona vaccine IMA Rajkot

देश में अभी तक 88 लाख से भी अधिक लोगों को लगी (Vaccine) वैक्सीन, उत्तरप्रदेश इसमें सबसे आगे

Vaccine


नई दिल्ली, 17 फरवरी: कोरोना वायरस के खिलाफ जारी (Vaccine) टीकाकरण अभियान में अभी तक 88 लाख से भी अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इनमें दो लाख से अधिक वे स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल है जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 1.90 लाख से अधिक सत्रों में 88,57,341 लोगों को (Vaccine) टीका लगाया गया है। इनमें टीके की पहली डोज लेने वाले 61,29,745 और दूसरी डोज लेने वाले 2,16,339 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। इसके अलावा पहली डोज लेने वाले 25,11,257 फ्रंटलाइन वर्कर्स भी शामिल हैं।

Whatsapp Join Banner Eng

16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को और दो फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका (Vaccine) लगाने की शुरूआत की गई थी। चार हफ्ते बाद दूसरा डोज देने की शुरूआत शनिवार से हुई थी। मंत्रालय के अनुसार टीकाकरण के 32 वें दिन मंगलवार को शाम 6 बजे तक 1,34,691 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें 78,643 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। जबकि 56,048 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी डोज दी गई है।

मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को पहली डोज लेनेवालों में से 9 और दूसरी डोज लेनेवालों में से सिर्फ 1 लाभार्थी में प्रतिकूल असर देखा गया है। अब तक टीका (Vaccine) लगवाने वालों में सबसे ज्यादा 9,34,962 लाभार्थी उत्तरप्रदेश के हैं। इसके अलावा टीका लगवाने वालों में गुजरात 7,10,082 के साथ दूसरे, राजस्थान 6,28,400 के साथ तीसरे, मध्यप्रदेश 5,75,728 के साथ चौथे, बंगाल 5,55,959 के साथ पाँचवे वहीं कर्नाटक 5,32,208 के साथ छठे स्थान पर है।

यह भी पढ़े…..लाल किले पर हिंसा का एक ओर आरोपी (lal quila accused) गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी