Rajnath singh

Rajnath singh participate ministerial dialogue in tokyo: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह टोक्यो में होने वाले मंत्री स्तरीय संवाद में हिस्सा लेंगे

Rajnath singh participate ministerial dialogue in tokyo: राजनाथ सिंह अपने जापानी समकक्ष के साथ अलग से द्विपक्षीय चर्चा करेंगे

नई दिल्ली, 07 सितंबरः Rajnath singh participate ministerial dialogue in tokyo: मंगोलिया का अपना दौरा पूरा करने के बाद भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जापान की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए कल रवाना होंगे। रक्षामंत्री, विदेशमंत्री डॉ.एस.जयशंकर के साथ आठ सितंबर को टोक्यो में दूसरे भारत-जापान 2+2 मंत्री स्तरीय संवाद में हिस्सा लेंगे। जापानी पक्ष का प्रतिनिधित्व रक्षामंत्री यासूकाजू हमाडा और विदेशमंत्री योशीमासा हायाशी करेंगे।

भारत-जापान 2+2 संवाद विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेगा और आगे का रास्ता तैयार करेगा। भारत और जापान के बीच एक विशिष्ट रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी मौजूद है। इस वर्ष दोनों देशों के बीच स्थापित राजनयिक सम्बंधों को 70 वर्ष हो जायेंगे।

भारत-जापान 2+2 संवाद के अलावा, राजनाथ सिंह दोनों देशों के बीच विभिन्न सेक्टरों के मद्देनजर रक्षा सहयोग को और मजबूत बनाने के लिये अलग से द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशीदा के साथ मुलाकात करने का भी उनका कार्यक्रम है।

रक्षामंत्री जापान में रहने वाले भारतीय समुदाय से बातचीत करने के लिये टोक्यो स्थित भारतीय राजदूतावास द्वारा आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Mongolia president gift to rajnath singh: भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को मंगोलिया के राष्ट्रपति ने दिया यह खास उपहार, देखें तस्वीरें…

Hindi banner 02