Rajnath singh border road

Rajnath Singh: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया चीन सीमा से जोड़नेवाले पुलों का उद्घाटन, जानें क्या कहा

Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़कों पर नवनिर्मित चार पुलों का लोकार्पण किया

नई दिल्ली, 28 जूनः Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़कों पर नवनिर्मित चार पुलों का लोकार्पण किया। इन सब में एक स्पान पुल और तीन बैली ब्रिज शामिल हैं। इस मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा कि कनेक्टिविटी का देश के विकास में बहुत महत्व है। बीआरओ ने देश के कई क्षेत्रों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है।

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सेना के जवानों से मुलाकात है। इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ वाहेगुरु जी की फतेह भी बोला। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण ये पुल चीन सीमा तक सेना की पहुँच आसान होगी।

सूत्रों के अनुसार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चीन के साथ चल रहे गतिरोध के बीच लद्दाख में भारत की परिचालन तत्परता की व्यापक समीक्षा करेंगे। उनकी यात्रा भारत और चीन द्वारा पिछले साल मई की शुरूआत में शुरू हुए लंबे सैन्य गतिरोध को हल करने के लिए नए दौर की वार्ता के दो दिन बाद हो रही है।

क्या आपने यह पढ़ा.. Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने की एसपीओ और उनकी पत्नी की हत्या, बेटी गंभीर